
Reporter- Faheem khan
रामपुरः यूपी के रामपुर में दो दिन से लगातार सपा सांसद आजम खान की गिरफ्तारी की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है,रामपुर सांसद आज़म खाँन की गिरफ्तारी की फेक न्यूज़ वायरल होते है।
तरह तरह की चाचाओं के बीच रामपुर माहौल गरमाने लगा यहाँ तक कि वट्सअप ग्रुपों पर स्थानीय अभिसूचना इकाई को लिखना पड़ा कि यह खबर झूठी है फेक न्यूज़ है, वही आज़म खाँन की गिरफ्तारी की फेक न्यूज़ को फैलाने वाले नोजवान के खिलाफ नोमान ने एफआईआर दर्ज करा दी तब जाकर पता लगा कि खबर झूठी थी ।
नेताओं और सरकारी अधिकारियों के घर में लगेंगे प्रीपेड मीटर, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
रामपुर में सपा नेता आज़म खान की गिरफ्तारी की झूटी ब्रेकिंग लिखना ओर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना एक नोजवान को भारी पड़ गया, आज़म खान के फेन नोमान खान ने थाना गंज में फैज़ान खान के खिलाफ धारा 505 2 व 66 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।