पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को पड़ा दिल का दौरा , हालत गंभीर…

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ का अचानक दिल का दौरा पड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. बतादें की इनकी हालत इस वक्त काफी नाजुक बताई जा रही हैं. देखा जाये तो उनपर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं. उनकी तबियत पहले से ही ख़राब चल रही थी.

 

खबरों के मुताबिक डॉक्टरों का कहना है कि दिल का दौरा हल्का है. डॉक्टरों ने नवाज शरीफ का ईसीजी, कार्डियोग्राफी टेस्ट करवाया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद बीमारी का सही पता चल पाएगा. बता दें कि करप्शन केस में सजा काट रहे नवाज शरीफ पहले से ही गंभीर रूप से बीमार थे.

केवल एक गिलास पानी इस घातक बीमारी की है दवा, जानिए कैसे…

उनका ब्लड प्लेटलेट काउंट गिरकर 12 हजार पहुंच गया था.एक दिन पहले लाहौर हाईकोर्ट ने चौधरी शुगर मिल भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मेडिकल आधार पर जमानत दे दी.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने अपने भाई पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की रिहाई के लिए जमानत अर्जी दायर की थी. नवाज फिलहाल राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत के साथ लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में भर्ती हैं.

दरअसल नवाज शरीफ का इलाज कर रहे मेडिकल बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि पीएमएल-एन के प्रमुख एक्यूट इम्यून थ्रोम्बोसाइटोपेनिक परप्यूरा (आईटीपी) से जूझ रहे हैं और उन्हें स्वस्थ होने में सप्ताह भर का समय लगेगा. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रपटों के मुताबिक, एक डॉक्टर ने कहा कि बीमारी की पुष्टि होने के बाद इलाज शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी का पाकिस्तान में इलाज संभव है और नसों के माध्यम (इंट्रावेनस) से इलाज शुरू हो गया है.(IANS)

LIVE TV