बिग बॉस 13 को श्रीसंत की पत्नी ने बताया वाहियात , किया इसको सपोर्ट…

कलर्स टीवी के रियाल्टी शो बिग बॉस 13 में अब जमकर बवाल मचा हुआ हैं. देखा जाये तो बिग बॉस को लेकर कई बाते भी सामने आई हैं. कुछ लोगो को ये बिग बॉस शो वाहियात लगता हैं तो कुछ लोग बिग बॉस शो को बंद करने की अपील कर रहे हैं.

 

बतादें की बिग बॉस 13 से कई फैंस नाराज चल रहे हैं. टीवी के सबसे बड़े और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में बहुत कुछ ऐसा हो रहा है जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि टीवी स्टार्स, बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स और उनके घरवाले भी इस शो को फॉलो करने में लगे हुए हैं. इसमें बिग बॉस के पिछले सीजन के कंटेस्टेंट श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी भी शामिल हैं.

आई केयर इंडिया द्वारा दीपोत्सव का किया गया आयोजन , मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम रहे उपस्थित…

गुरुवार रात में शो में सांप सीढ़ी टास्क के दौरान प्रतियोगियों के बीच धुआंधार लड़ाई देखने को मिली. ये लड़ाई काफी बढ़ी गई थी और सोशल मीडिया पर इसके खूब चर्चे भी हो रहे हैं. बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने ट्वीट कर इस शो के पिछले दो एपिसोड को वाहियात बताया. इतना ही नहीं काम्या पंजाबी ने भी उनकी इस बात का समर्थन किया.भुवनेश्वरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक शब्द जो आप बिग बॉस के आज और कल के एपिसोड पर कह सकते हैं, वो है वाहियात. मैं बिग बॉस की बातों से और ज्यादा सहमत नहीं हो सकती.’

भुवनेश्वरी की इस बात पर सहमति देते हुए काम्या पंजाबी ने जवाब दिया और लिखा, ‘बिल्कुल हां! ये सीजन एकदम बर्बाद है. एक भी टास्क को पूरा नहीं किया गया है. गुस्सा, गाली-गलौज और हिंसा बस यही सब है… #BB13.’भुवनेश्वरी श्रीसंत और काम्या पंजाबी के फॉलोअर्स ने भी बिग बॉस 13 को अभी तक का सबसे बेकार सीजन बताया हैं.

LIVE TV