डाकघर से खाताधारकों के लाखों रूपए लेकर फरार हुआ पोस्ट मास्टर, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- नफ़ीस अली

मौनपुरी- लोग अपनी संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए बैंकों और डाकघरों में अपने धन को विश्वास के साथ जमा करते हैं ऐसे में बैंक कर्मी ही घोटाला करें तो आखिरकार लोग अपनी संपत्ति को जमा करें तो कहां करें इसका जीता जागता सबूत यहां देखने को मिला।

सुकन्या योजना के अंतर्गत एक गांव के डाकखाने पर तैनात पोस्ट मास्टर लाखों रुपए लेकर फरार हो गया है जिससे खाताधारकों में हड़कंप मच गया मामले की शिकायत डाक अधीक्षक से की गई उन्होंने खाताधारकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच कर दोषी पोस्टमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और आपकी धनराशि को पुनः वापस किया जाएगा।

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम एलाऊ में स्थित एक डाक घर का है इस डाकघर पर लगभग 5 वर्ष से तैनात हिमांशु पांडे जो लोगों का कभी हिमायती हुआ करता था आज उस पर खाताधारकों ने लाखों करोड़ों रुपए गबन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि हिमांशु पांडे ने डाकखाने में हजारों खाताधारकों से सुकन्या योजना तथा आईडी चलाने के नाम पर लाखों रुपए जमा कराएं कर आए थे और खाताधारकों को गुमराह करके उनकी पासबुको को अपने पास जमा करा ली थी।

जिनमें खाताधारकों लाखों रुपए जमा किए थे, उन्हें पोस्ट मास्टर ने निकाल कर गमन करते हुए फरार हो गया है जो 5 दिन से लापता है पोस्ट मास्टर के लापता होने से खातेदारों हड़कंप मर गया जिन्होंने डाकखाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा मौके पर पहुंची पुलिस और विभागीय टीम ने पोस्ट ऑफिस का ताला तोड़कर छानबीन करते हुए जांच शुरू कर दी।

दागदार ताज! जिम्मेदार विभाग ही उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, जानें पूरा मामला

वही डाक अधीक्षक विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की जांच की जा रही है पोस्ट मास्टर लापता है यदि खाताधारकों के खातों से रुपयों का गबन किया है की है तो उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और उसे कार्यमुक्त करते हुए सजा भी दिलाई जाएगी।

LIVE TV