अमिताभ बच्चन ने अपनी बिगड़ती सेहत पर तोड़ी चुप्पी और जाहिर की नाराजगी
बिग बी यानि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ‘अमिताभ बच्चन’ के निधन के बारे में कई बार अफवाहें उड़ चुकी हैं और इस बार भी जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो कई किस्म की फेक खबरें सोशल मीडिया पर आनी शुरू हो गईं. इस बारे में भी अमिताभ बच्चन ने कुछ इस तरह अपनी नाराजगी ब्लॉग में जाहिर की है…
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन 77 साल की उम्र में भी वर्क फ्रंट पर जबरदस्त तरीके से एक्टिव हैं. जाहिर है वह अपनी फिटनेस का इस हद तक ख्याल रखते हैं कि उम्र के इस पड़ाव पर भी वह काफी स्वस्थ नजर आते हैं. हालांकि, हाल ही में जब अमिताभ की तबीयत बिगड़ने की खबरें आईं तो पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत उनके फैन्स भी काफी परेशान हो गए. अब उनका स्वास्थ्य बेहतर है और वो घर वापस आ गए हैं. अपनी तबीयत को लेकर अमिताभ ने ब्लॉग भी लिखा है.
अमिताभ बच्चन ने अपनी बिगड़ती सेहत पर तोड़ी चुप्पी और जाहिर की नाराजगी
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “मेरे प्यारों… सभी को मेरा आभार… उस सबको जिन्हें मेरी फिक्र है. जिन्हें लगता है कि मेरी फिक्र और परवाह की जानी चाहिए.” मालूम हो कि अमिताभ बच्चन के निधन के बारे में कई बार अफवाहें उड़ चुकी हैं और इस बार भी जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो कई किस्म की फेक खबरें सोशल मीडिया पर आनी शुरू हो गईं. इस बारे में भी अमिताभ बच्चन ने अपनी नाराजगी ब्लॉग में जाहिर की है.
अमिताभ ने लिखा, “प्रोफेशनल डॉक्युमेंटेशन की विधि को मत तोड़िए. तबीयत बिगड़ना या मेडिकल कंडीशन निजी अधिकार हैं. ये गलत है, और यदि इसे अपने कॉमर्शियल फायदे के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो ये सामाजिक तौर पर अवैध है. सम्मान करिए और इसके बारे में जरूरी समझ रखिए. दुनिया में सब कुछ बिकाऊ नहीं है.” जाहिर है उनके स्वास्थ्य के बारे में चलाई जा रही तमाम तरह की खबरों पर अमिताभ नाराज हैं.
कमलेश तिवारी की हत्या के बाद गुस्साए परिवारीजन का ऐलान, तब तक नहीं होगा अंतिम संस्कार
अमिताभ पर लगा है बॉलीवुड का बेहिसाब पैसा-
बॉलीवुड में बिग बी उम्र के इस पड़ाव में भी इतने ज्यादा सक्रिय हैं कि उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. साथ ही उनके पास लगातार अच्छे प्रोजेक्ट आते ही रहते हैं. अमिताभ बच्चन इस वक्त कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन होस्ट कर रहे हैं और बड़े पर्दे की बात करें तो झुंड, बटरफ्लाई, एबी यानि सीडी, ब्रह्मास्त्र, चेहरे और गुलाबो सिताबो जैसी उनकी फिल्मों पर काम जारी है.