दो पक्षों के विवाद में फायरिंग, 6 लोग घायल जानें पूरा मामला

Report-pankaj malik

शामलीः शामली जनपद में दो पक्षों के बीच संघर्ष हुआ है जहाँ पर दोनो पक्षो में जबरदस्त पथराव व फायरिंग हुई है। मामूली कहासुनी को लेकर दोनो पक्ष आमने सामने आ गए। फायरिंग व पथराव के दौरान दोनो पक्षो के 6 लोग घायल हो गए है। पथराव व फायरिंग से क्षेत्र में दहसत व्यापत है। घटना की सूचना पर पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया और सीओ सिटी कई थानों की फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। जहाँ से सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी ।

दरअसल मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के काजीवाड़ा कॉलोनी का है। जहाँ पर एक ही समुदाय के दो पक्षो में मामूली विवाद को लेकर संघर्ष हुआ है। दोनो पक्षो में मारपीट , पथराव व फायरिंग हुई है.। जिसमे दोनो पक्ष के करीब 6 लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि संघर्ष खुर्शीद पक्ष व बिलाल पक्ष में हुआ है। खुर्शीद पक्ष के लोगो का कहना है कि वह मस्जिद से नमाज पढ़कर घर वापस लौट रहे थे। .उसी बीच बिलाल पक्ष के लोग बाहर गली में बैठे हुए थे।

जहाँ पर दोनो के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी…लेकिन मौके पर तो कॉलोनी के लोगो ने दोनो के बीच सुलाह करा दी। लेकिन कुछ ही देर बात दोनो पक्षों के लोग आमने सामने आ गये। और एक दूसरे पर मारपीट , पथराव व फायरिंग करना शुरू कर दिया।

जिसमे दोनो पक्षों के लोग घायल हो गए। दोनो पक्षों में हुई फायरिंग से क्षेत्र में दहसत व्यापत है।संघर्ष के दौरान घायल हुए युवको के नाम साकिब , सावेज , शाहआलम , भूरा खुर्शीद , राकिब व फिरोज और महिला नगमा बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया।

खुशखबरी ! अब Vodafone अपने ग्राहकों के लिए ला रहा हैं दमदार ऑफर , मिलेगा 130GB से भी ज्यादा डाटा प्रतिदिन…

और सीओ सिटी नवीन कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहाँ से सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर सभी घायलों को उपचार दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरू कर दी है…जाँच के बाद ही आरोपी पर कार्यवाही की बात कह रही है ।

LIVE TV