
Report-javed chaudhary
गाजियाबादः गाजियाबाद से भाजपा के विधायक व स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने रामलीला में पहुंचकर शिरकत की साथ ही तैयारियों का जायजा भी लिया । स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि इस रामलीला को देखने के लिए जब वह छोटे थे तब से आया करते हैं।
वह शहर की पहली और सबसे पुरानी रामलीला में शुमार सुललामल रामलीला कमेटी घंटाघर के रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन करती आ रही है। यही नहीं इस रामलीला को देखने के लिए दूरदराज से लोग आया करते है। लाखों की तादाद में लोग घंटाघर की रामलीला ने अपनी अलग ही पहचान बनाई हैं।
बी. एन. कॉलेज में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन , बच्चों ने अपनी प्रतिभा को निखारा…
पहले के मुकाबले इस बार रामलीला बड़ी हाईटेक हो गई है और सभी रामलीला का मंचन करते कलाकार टीवी एक्टर के साथ साथ बॉलीवुड में भी कार्य करने वाले कलाकार है। जो सही ढंग से और सही तरीके से रामलीला का मंचन कर अपने अभिनय को दमदार तरीके से अदा कर रहे हैं। मैं सभी रामलीला कमेटी व कलाकारों को हार्दिक अभिनंदन करता हूं।