
रिपोर्ट- अभिषेक यादव
लखनऊ-बढ़ती महंगाई एवं भ्रष्टाचार के विरोध में सपाइयों ने यूपी भर की तहसीलों पर धरना प्रदर्शन कर हुंकार भरते हुए सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्लाबोल किया राजधानी लखनऊ में भी सपाइयों ने अपनी ताकत दिखाई और मौजूदा सरकार की नीतियों को जनविरोधी नीति बताते हुए हल्लाबोल किया इस दौरान सपा विधायक ने राज्यपाल को सत्रह सूत्री मांगो सम्बंधित ज्ञापन तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा।
आपको बता दें मौजूदा सरकार में बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार को लेकर सपा विधायक अमरीश पुष्कर के नेतृत्व में एकत्र हुए सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मौजूदा सरकार की नीतियों को जनविरोधी नीति बताते हुए हल्ला बोल किया ।
इस दौरान राजधानी लखनऊ से सपा के इकलौते विधायक अम्बरीष पुष्कर ने लाइव टुडे से बताया कि मौजूदा सरकार में महंगाई अपने चरम सीमा पर है किसान परेशान है और बिजली की दरों में बढ़ोतरी के बाद भी लोगों को समय से बिजली नहीं मिल रही है।
फर्जी जमीन आवंटन में एसडीएम और तहसीलदार समेत 378 पर एफआईआर दर्ज
तहसील व थानों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसको लेकर के वह आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ सांकेतिक धरने पर बैठे हुए हैं अगर ऐसे में सरकार अपने मनमाने रवैए पर सुधार नहीं करती है तो वह सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे।