पीलीभीत में करंट से झुलस कर मासूम की मौत, विरोध पर उतरे परिजन
REPORT-RITIK DWIVEDI/PILIBHIT
पीलीभीत में बिजली के पोल से उतरे करंट से झुलस कर मासूम की मौत से हड़कम्प मच गया । हर रोज की तरह 10 वर्षीय मासूम अपने घर से कचरा बीनने के लिए घर से निकला था। उसी बीच बिजली के पोल से दुकान की टीन में उतरे करंट से मासूम की झुलस कर मौत हो गई । मासूम की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
मौके की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर pm के लिए भेज दिया वहीं मामले में बीसलपुर sdm ने पहुंच कर परिजनों की तहरीर पर विद्युत विभाग के खिलाफ जांच शुरू कर एफआईआर के निर्देश जारी कर दिए।
हर रोज की तरह आज दोपहर भी 12 वर्षीय राजीव पुत्र मुंशी लाल अपने घर से कूड़ा बीनने कर चार पैसे की कमाई के लिए घर से निकला था उसी बीच सड़क किनारे लगे पोल से पास दुकान स्थित टीन शेट में करंट उतरने से मासूम की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई ।
मासूम की मौत के बाद स्थानीय लोगो व म्रतक के परिवार जनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया । वहीं मौके की सूचना पर बीसलपुर sdm ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर pm के लिए भेज दिया है व परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर जांच कर कड़ी कार्रवाई बात कहते हुए बिजली विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं ।
मथुरा के सेलखेड़ा में खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
सौरभ दुबे/sdm बीसलपुर का कहना है कि एक 12 वर्षीय बच्चा जो अपने घर से कूड़ा बीनने के लिए गया था जिसकी करंट लगने से मौत हो गई है परिजनों की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है व म्रतक के लिए जांच के बाद सरकारी मुआवजा दिया जाएगा ।
रवि पंडित/परिजनो का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ना जाने कितने मासूम की जान जा चुकी है और आज बिलसंडा में दुकान में उतरे करंट से एक अबोध बालक जो हर रोज कूड़ा बीनकर अपने घर का गुजारा करता था उसकी मौके पर ही मौत हो गई है जिसके बाद आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है ।