श्रीकांत शर्मा ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना, अधिकारियों को लगाई फटकार
रिपोर्ट -अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच – एक दिवसीय दौरे पर समीक्षा बैठक करने जनपद बहराइच पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान मिली शिकायतों के आधार पर विभागीय अधिकारियों को ऊर्जा मंत्री ने जमकर फटकार लगाई,, बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होने पर ऊर्जा मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला,,उन्होंने कहा कि भाजपा की ठोको नीति से अपराधी दहशत में है भ्रष्टाचार में लिप्त जो भी व्यक्ति पाया जाता है उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाती है।
अखिलेश यादव और मायावती पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में भू माफियाओं, अपराधियों, खनन माफियाओं, को संरक्षण दिया जाता था वही बुआ जी की सरकार में हॉस्पिटल का भीतर डॉक्टरों की हत्याएं तक होती थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती थी,, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी अपराधी अगर पुलिसकर्मी पर गोली चलाएगा तो हम उसे गुलदस्ता भेंट नहीं करेंगे बल्कि उसे उसी की भाषा में जवाब देंगे,, भाजपा सरकार कभी भी अपराधियों को संरक्षण नहीं देती है और ना ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है।
खुशखबरी ! युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका , SSC में निकली बम्पर भर्तियां…
श्रीकांत शर्मा ने यह भी कहा कि भले ही हमने बिजली की दरों को 12% बढ़ाया है लेकिन दूसरी तरफ 4% सरचार्ज को माफ किया है उन्होंने यह कहा कि लगातार बढ़ती चोरियों की वजह से विभाग घाटे में जा रहा था जिसको लेकर यह कदम उठाना पड़ा हालांकि पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में भी मूल्य वृद्धि होती थी लेकिन जनता को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलती थी केवल जनता का शोषण किया जाता था हमने मूल्य वृद्धि के जरूर की है लेकिन उसके अनुसार पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं दे रहे हैं समीक्षा बैठक के बाद श्रीकांत शर्मा ने मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया।