
नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को ‘TalkToAK‘ कार्यक्रम के दौरान लोगों के सवालों का जवाब देते कम केंद्र सरकार पर हमला बोलते ज्यादा नजर आये। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में और बहुत काम किए होते लेकिन उसकी राह में केंद्र सरकार ने बाधाएं खड़ी कीं।
यह भी पढ़ें : यूपी में शीला के आते ही कांग्रेस के साथ ‘हादसा’
TalkToAK में सिसोदिया भी थे साथ
केजरीवाल ने बातचीत के कार्यक्रम ‘टाक टू एके’ के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, “हम लोगों ने पिछले डेढ़ साल में दिल्ली में बहुत काम किए हैं। यदि केंद्र सरकार ने बाधाएं खड़ी नहीं की होतीं तो इससे चार गुना अधिक काम हुआ होता।” TalkToAK के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
काम तो हो रहे हैं मगर केंद्र की तरफ से अगर बाधाए न हो तो काम और अच्छे से हो जाये – अरविंद केजरीवाल LIVE #TalkToAK
— Talk To AK (@TalkToAK_) July 17, 2016
उन्होंने कहा, “दिल्ली से हाल में 11 अधिकारियों का तबादला किया गया है। दिल्ली में 39 पदों में 20 खाली हैं। यहां तक कि मेरे दफ्तर के भी एक अधिकारी का मुझे सूचित किए बगैर तबादला कर दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के किसी अफसर का तबादला बगैर मुख्यमंत्री से संपर्क किए नहीं किया जा सकता।”
केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को पंगु बनाना चाहती है। उन्होंने कहा, “दिल्ली का विकास रोकने के लिए केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को पंगु बनाना चाहती है, लेकिन मैं सबको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम लोग काम करना जारी रखेंगे और यदि केंद्र सरकार ने अफसर नहीं मुहैया कराए तो हम बाहर से विशेषज्ञों की सेवा लेंगे।”
केजरीवाल ने कहा कि नो डिटेंशन पॉलिसी जिसमें 9वीं तक के बच्चे पास हो जाते थे, यह हमारे देश के एजुकेशन सिस्टम के लिए खतरा है। उन्होंने कहा, ‘मेरी केंद्र सरकार से गुजारिश है कि स्कूल में नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म किया।
मेरी केंद्र सरकार से गुजारिश है की स्कूल में नो डिटेंशन पालिसी को ख़त्म किया जाये – अरविंद केजरीवाल LIVE #TalkToAK
— Talk To AK (@TalkToAK_) July 17, 2016
यह भी पढ़ें : बुरहान वानी के रहनुमा पकिस्तान पर अब हर हिंदुस्तानी करेगा हमला
बताई सड़कों की समस्या
खराब सड़कों से संबंधित पूछे गए सवाल पर केजरीवाल ने कहा, ‘60 फुट से अधिक चौड़ी सड़कों की प्रॉब्लम दिल्ली सरकार देखती है। 60 फुट से कम चौड़ी सड़के हैं वो एमसीडी देखती है।’
अगली बार कब बात करेंगें? इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि महीने या डेढ़ महीने में दोबारा मिलेंगे। आपके कोई सुझाव हों तो जरूर भेजें. जितने भी मैसेज आए हैं उनके जवाब देंगे।