The Sky is Pink: ट्रेलर रिलीज होने के बाद आमिर खान ने की फिल्म की तारीफ, कहा-मूवी का है बेसब्री से इंतजार

हाल ही में फिल्म द स्काई इज पिंक का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसको सभी ने बहुत पसंद किया. इस मूवी में प्रियंका चोपड़ा के अलावा फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित शरफ लीड रोल में हैं. बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो उसमें रोमांस, कॉमेडी, ट्रेजेडी और भरोसे से भरपूर था. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों में फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज और उत्साग देखने को मिला. यहां तक कि बॉलीवुज सेलेब्स भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

amir khan

 

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रियंका की फिल्म द स्काई इज पिंक के ट्रेलर की तारीफ की है. आमिर खान ने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया. मूवी देखने का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि सोनाली ने एक बार फिर बेहद शानदार फिल्म बनाई है. मुझे पूरा यकीन है कि फिल्म में प्रियंका, फरहान और जायरा की परफॉर्मेंस हमें चौंकाने वाली है. आपकी फिल्म के लिए ढेरों शुभकामनाएं.’

बता दें कुछ समय पहले ही टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म द स्काई इज पिंक की स्क्रीनिंग की गई. इसको फिल्म की टीम प्रियंका, फरहान, सोनाली और रोहित ने अटेंड किया था. फिल्म प्रीमियर के बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. 13 सितंबर को आयोजित किए गए इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के क्रेडिट्स रोल होने तक (तकरीबन 5 मिनट) सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं.

द स्काई इज पिंक की बात करें तो फिल्म की कहानी मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है. फिल्म में जायरा वसीम ने आयशा चौधरी का रोल प्ले किया है. फिल्म 11 अक्टूबर, 2019 को रिलीज की जाएगी. भले ही इसके रिलीज होने में करीब एक महीना है लेकिन अभी से सुर्खियों में है. प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसक उनकी बॉलीवुड वापसी को लेकर उत्सुक हैं.

LIVE TV