पुलिस की गुंडई! चैकिंग के दौरान युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

रिपोर्ट- अनिल तिवारी

सिद्धार्थनगर- सिद्धार्थनगर के खेसरहा थानाक्षेत्र के सकारपार चौराहे पर एक युवक को पुलिस द्वारा बर्बरता से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो में चौकी इंचार्ज देवेंद्र मिश्रा व सिपाही युवक को बर्बरता के साथ पीट रहे है।इस दौरान युवक का छोटा सा भतीजा रो रहा है ।

लेकिन इन सरकारी गुंडों का दिल नही पसीजा। सैकड़ो लोगो के सामने यह कानून को ताक पर रखकर खुले चौराहे पर पुलिस वाले गुंडों की तरह घटना को अंजाम दे रहे है । यह घटना सकारपार चौराहे पर पुलिस चेकिंग के दौरान की है ।

जहां कुडजा गाव निवासी रिंकू पांडेय अपने भतीजे के साथ चौराहे से घर वापस आ रहे थे।इसी दौरान सिपाही ने बाइक रोकने का इशारा किया और गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा ।

बाइक में गाड़ी के पेपर साथ न होने की वजह से रिंकू ने कहा कि पास के गाव के हम रहने वाले है । कहिए तो गाव से मगवा दे। लोकल है सर । बस इतना सुनते ही चौकी प्रभारी देवेंद्र मिश्रा ने इस युवक को बेदर्दी से पीटना शुरू कर दिया।.

बड़ी खुशखबरी! बहुत जल्द Filpkart शुरू करने वाला हैं Big Billions Days , 100 करोड़ो रूपये जितने का मौका…

जिसके वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। इस मामले में पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी कैमरे के सामने बोलने से बच रहे है ।

LIVE TV