PM नरेंद्र मोदी आने वाली 12 सितम्बर को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि इसके अंतर्गत 18 से 60 वर्ष तक के किसानों को 3000 रूपये माशिक पेंशन मिलेगी. इसके लिए 9 अगस्त से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गाये हैं. आप अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर इसका पंजीकरण करा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना को झारखंड से इस योजना को शुरू किया जाएगा.
बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को पेंशन दिया जाता है. योजना के तहत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हजार रुपये पेंशन देने का प्रावधान है. सरकार की इस योजना के तहत फंड का प्रबंधन LIC करेगा.
एनरोलमेंट प्रक्रिया जारी
मानधन योजना के तहत इसके लॉन्च होने से पहले ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि सरकार ने इस योजना के लिए करीब 10,000 कॉमन सेंटर को भी शुरू किया है. मोदी सरकार इस योजना के जरिए 5 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाना चाहती है. सरकार ने 3 साल में 5 करोड़ लघु और सीमांत किसानों को जोड़ने का लक्ष्य बनाया है.
मंदी के बाद अब ग्राहकों को लुभाने में लगी होंडा कंपनी, सिर्फ 1100 रूपये में घर ले जाएँ होंडा एक्टिवा 125(Honda Activa 125)
किसे मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक खेती की जमीन होगी उन्हें लाभ मिलेगा. योजना में 18 से 40 वर्ष की आयु तक किसान जुड़ सकते हैं. हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए हर महीने 55 रुपये जमा करना होगा.
योजना के तहत जितनी राशि किसान जमा करेगा उतनी राशि केंद्र सरकार भी जमा करेगी. मान लीजिए कि किसी की आयु 29 वर्ष के करीब है तो उसे 100 रुपये देना होगा. इससे कम आयु के लोगों को कम पैसा देना होगा.