3.5 लाख करोड़ खर्च करके मोदी सरकार देश में करेगी ये बड़ा काम
मोदी सरकार जल्द ही देश में घर घर पानी पहुँचाने के लिए एक बड़ी योजना की शुरुआत करने जा रही है. सरकार के मुताबिक इसके लिए 2024 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. फिलहाल तो इसके लिए सरकार ने 3.5 लाख करोड़ का बजट निर्धारित किया है. बीते शनिवार को PM मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि नए जल जीवन मिशन के अंतर्गत अगले पांच सालों में ये 3.5 लाख करोड़ का बजट इस योजना पर खर्च किया जायेगा.
इस योजना के जरिए 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से पानी मुहैया कराए जाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य महान समाजवादी नेता रहे राममनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) के जल और शौचालय मुहैया कराने के सपने को पूरा करना है ताकि महिलाओं की समस्याएं कम हों.
पीएम मोदी ने कहा, ‘1970 के दशक में राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि महिलाओं को दो समस्याओं का सामना करना पड़ता है, शौचालय और जल. सरकारें आती हैं और जाती हैं. लेकिन हमने लोहिया के सपने को पूरा करने का निर्णय किया है. हमने महिलाओं के लिए शौचालय (Toilet) मुहैया कराने और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने पर काम किया है.’
अगर पुलिसकर्मियों ने किया ट्रैफिक नियमों(Traffic Rules) का उल्लंघन, तो पड़ेगा डबल जुर्माना
इसके साथ ही उन्होंने सूखे से प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र में महाराष्ट्र सरकार के जल ग्रिड की पहल की भी प्रशंसा की और दावा किया कि योजना के पूरा होते ही हर घर में पानी की उपलब्धता बढ़ जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेंद्रा में शनिवार को औरंगाबाद औद्योगिक शहर (औरिक) का उद्घाटन किया. यह देश का पहला नया स्मार्ट औद्योगिक शहर है और 10 हजार एकड़ में फैला हुआ है. इसके पूरा होने पर करीब 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने का अनुमान है.