अगर पुलिसकर्मियों ने किया ट्रैफिक नियमों(Traffic Rules) का उल्लंघन, तो पड़ेगा डबल जुर्माना
देश में नए ट्रैफिक नियम कानून के लागू होते ही जैसे भूचाल आ गया है. हर कोई इससे परेशान दिखाई दे रहा है. ये परेशानी बढ़ाये गये जुर्माने की वजह से है. अब हाल ही में सरकार की तरफ से एक नया एलान किया गया है. जिसमें कहा गया है कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उस पर लगने वाली जुर्माना राशि को डबल कर दिया जायेगा. ये सुनकर सभी पुलिस कर्मियों में डर का माहौल हो गया है. सरकार का कहना है कि ऐसा करने पर कोई भी पुलिसकर्मी नियमों का उलंघन करने से पहले सौ बार सोचेगा.
बता दें कि नए नियमों के अनुसार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों से कई गुना ज्यादा जुर्माना वसूल करने का प्रावधान है. अगर कोई नाबालिग वाहन चलाते समय पकड़ा गया तो 25 हजार रुपये का जुर्माना और गाड़ी मालिक को तीन साल तक की सजा होगी. साथ ही उस वाहन का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जाएगा. पहले नाबालिग के वाहन चलाने पर कोई जुमार्ना नहीं था. इसके अलावा इमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर भी अब तक कोई जुमार्ना नहीं था, लेकिन ऐसे वाहन को रास्ता न देने पर अब 10 हजार रुपए का जुमार्ना भरना होगा. गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बातचीत करने पर जुर्माना एक हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दिया गया है.
ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना
- अगर नाबालिग वाहन चलाते पकड़ा गया तो 25 हजार रुपये जुर्माना लगेगा और गाड़ी मालिक को तीन साल तक की सजा होगी.
- बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 1 हजार रुपये के बजाय 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा. 3 महीने के लिए लाइसेंस भी निलंबित कर दिया जाएगा.
- इमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा.
- ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर 500 रुपये की जगह अब 5 हजार रुपये देने होंगे.
- बिना परमिट के ड्राइविंग करने पर 5 हजार रुपये की जगह 10 हजार रुपये भरने होंगे.
- शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 2 हजार रुपये के बदले अब 10 हजार रुपये चुकाने होंगे.
- रैश ड्राइविंग करने पर 15 हजार रुपये का भुगतान करना होगा.
- सड़क पर बाइक से स्टंट करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.