दबंगों ने पीएम आवास की जमीन पर किया जबरन कब्जा, पीड़ित परिवार ने दी ये चेतावनी

रिपोर्ट – निखिल शुक्ला

कानपुर देहात- रूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दबंगो द्वारा जमीन पर कब्जे को लेकर 3 साल से पीड़ित परिवार दबंगो की मार झेल रहा है जिसकी पीड़ित परिवार ने प्रशासन से कई बार शिकायत भी की.और पीड़ित परिवार ने बीते शुक्रवार को डीएम राकेश सिंह के पास पहुँच न्याय की गुहार लगाई।

पीड़ित महिला का कहना है कि उसे नगर पंचायत रूरा से प्रधानमंत्री आवास मिला है लेकिन कुछ दबंग लोग उसका घर नही बनने दे रहे जिसके लिए वह प्रशासन के बार बार चक्कर लगा रही है ।

पीड़ित महिला ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह कर लेगी जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। घर के पास ही रहने वाले दबंग दिलीप सिंह उर्फ मुन्ना ठाकुर,फूलचन्द्र व प्रताप चन्द्र आपराधिक प्रव्रत्ति के छह और रामलीला समिति रूरा के अध्यक्ष होने के कारण रामलीला मैदान के पास ही पड़ी जमीन को अपना बता रहा है ।

बैग में छुपाकर ले जा रही थी 6 दिन का बच्चा, वजह है हैरान कर देने वाली…

जबकि पीड़ित महिला के पास अपने जमीन के पेपर भी है आप देख सकते है पेपर होने के बाद महिला किस तरह के मकान में रह अपना जीवन यापन कर रही है।

LIVE TV