आजम खान के बाद इस सपा नेता पर एफआईआर, जानें क्या है मामला

रिपोर्ट- दर्पण शर्मा

हापुड़ – उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक महिला को अपने गाँव मे कराए गए विकास कार्यो की अनियमिताओं की शिकायत करने भारी पड़ गया। तहसील दिवस में शिकायत करने वाली महिला की ग्राम प्रधान ने भाई जोकि की सपा नेता भी है उनके साथ मिलकर मारपीट कर दी।

वही पीड़ित महिला का आरोप है कि महिला के साथ लूटपाट भी की गई है। जनपद हापुड के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ग्दोतई ग्राम के प्रधान राशिद पर महिला द्वारा विकास कार्यों की शिकायत तहसील दिवस में कर अपने घर लौटते समय प्रधान एवं उसके सपा नेता भाई पर मारपीट एवं लूट का आरोप लगाया है जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।

वी ओ – आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम दोतई निवासी महिला रुखसाना ने ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की शिकायत जब तहसील दिवस में उच्चाधिकारियों से की तो उससे बौखलाए गांव के प्रधान राशिद एवं उसके भाई सपा के जिला महासचिव साजिद चौधरी एवं उसके दो और अन्य भाइयों पर मारपीट कर उससे ₹13000 लूटने का आरोप लगाया है।

पूर्व राज्यसभा सदस्य पर धोखाधड़ी का आरोप, दोगुना पैसा देने का देते थे लालच…

बताया जा रहा है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जहां पुलिस ने जांच प्रारंभ की है वही प्रथम दृष्टया पुलिस लूट की बात से इंकार करती नजर आ रही है साथ ही अप्पर पुलिस अधीक्षक जांच के पूर्ण होने के साथ ही गिरफ्तारी करने की बात भी कर रहे हैं।

LIVE TV