अलगाववादियों के साथ पाकिस्तान के मुंह पर कश्मीरियों ने जड़ा जोरदार तमाचा

कश्‍मीरश्रीनगर। बीते कई दिनों से कश्‍मीर में चल रहे बवाल से पूरे देश का माहौल खराब बना हुआ है। वहीं पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान भी बार-बार इस मसले पर भारत के खिलाफ टिप्‍पणियां करने से बाज नहीं आ रहा। पाकिस्‍तान ने इसको लेकर बीते दिन ऐलान किया था कि वह कश्‍मीर में हुए बुरहान वानी के एनकाउंटर को लेकर आने वाले मंगलवार को ब्‍लैक डे मनाएगा। वहीं इस पूरे मामले पर अब कश्‍मीर के लोगों ने खुद ही यहां के अलगाववादी नेताओं और पाकिस्‍तान को करारा जवाब दे दिया है।

कश्‍मीर पर बवाल

जम्‍मू कश्मीर के लोगों ने यहां खुद शहर के राम मंदिर के सामने बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों के लिए लंगर चला रहे हैं। यह लंगर हिन्दू- मुस्लिम एकता की मिसाल के तौर पर नजर आ रहा है। इस लंगर को चलाने में मुस्लिम समुदाय के लोग सबसे आगे हैं।

लंगर चलाने में मदद कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंसक प्रदर्शनकारियों से अमरनाथ यात्रा में रुकावट नहीं डालने और शांति बनाये रखने की भी अपील की है। इनका मानना है कि इस्लाम भाईचारे का सन्देश देता है, हिंसा का नहीं और किसी की सेवा उसका धर्म देखकर नहीं की जाती।

वहीं दूसरी ओर लंगर के आयोजन में जुटे हिन्दू आयोजकों का भी यही कहना था कि पाकिस्तान चाहे जितनी कोशिशें कर ले पर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को ख़त्म नहीं कर सकता। यहां आने वाले साधु-संन्यासी भी इस लंगर से काफी खुश है। उनका कहना है कि ये लंगर कश्मीर में हिंसा फैलाने की पाकिस्तानी कोशिश के मुंह पर एक तमाचा है।

LIVE TV