
REPORT- रूपेश श्रीवास्तव
अयोध्या- अयोध्या की हृदय स्थली कनक भवन से सटे हुए श्री राम आश्रम में आज संतों ने अयोध्या में तामसी भोजन मांस और मदिरा की बिक्री पर विरोध जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है इसमें अयोध्या पुनरुद्धार समिति तथा बजरंग दल के लोगों ने शिरकत की है।
और वह सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन देंगे कार्यकर्ताओं ने मांस और मदिरा की बिक्री ना बंद करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है यू तो जब से फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया है तभी से अयोध्या के 14 कोसी परिक्षेत्र में मांस मदिरा का विक्रय बंद करने की मांग उठ रही है।
जागरुकता रैली में बताया गया कैसे बढ़ेगी किसानों की आय
लेकिन अब बजरंग दल और श्री अयोध्या जी पुनरोद्धार समिति के लोगों ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात का ऐलान किया है कि वह अयोध्या के 14 कोसी परिधि के भीतर मांस मदिरा की बिक्री को लेकर पहले आंदोलन करेंगे और अगर प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो हिंदू समाज के लोग खुद ऐसी दुकानों को बंद कराएंगे जो अयोध्या के 14 कोस की परिधि के भीतर मांस और मदिरा की बिक्री कर रही है।