
हाल ही में फिल्म प्रस्थानम का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसमें हमने संजय दत्त, मनीषा कोइराला, अली फैजल, जैकी श्रॉफ आदि कलाकार को एकदम नए अंदज में देखा। बात करें फिल्म के प्रमोशन की तो ट्रेलर के रिलीज होते ही लोगों के बीच प्रमोशन शुरु हो चुका है। इसी कड़ी में फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है जिसमें मनीषा कोइराला और एक दूसरी एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसको वे कभी नहीं भूल पाएंगे…
दरअसल फिल्म प्रस्थानम के सेट पर मनीषा कोइराला को चाहत खन्ना को थप्पड़ मारना था। लेकिन जिस टाइमिंग पर मनीषा को चाहत को थप्पड़ मारना था वो परफेक्ट नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते मनीषा ने कुल पांच बार चाहत को थप्पड़ मारा।
अब सड़कों पर कूड़ा फेंकना पड़ेगा भारी, नगर निगम लगाएगा जुर्माना
रिपोर्ट के मुताबिक चाहत को थप्पड़ मारना और उन पर सख्ती से पेश आने में मनीषा को काफी मुश्किलें हो रही थीं। ऐसे में एक- दो बार में भी मनीषा सही शॉट नहीं दे पाईं। इसके बाद मनीषा ने खुद को मानसिक तौर से तैयार किया और आखिरकार सही शॉट दे दिया।
प्रस्थानम फिल्म में संजय दत्त, चाहत खन्ना और मनीषा कोइराला के अलावा जैकी श्रॉफ, अली फजल, और चंकी पांडे भी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म पॉलिटिकल थ्रिलर है जिसे संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी। प्रस्थानम का निर्देशन देवा कट्टा ने किया है। गौरतलब है कि फिल्म 2010 में आई साउथ की मूवी प्रस्थानम की हिंदी रीमेक है।