
आज के समय बड़ी तेजी से सोशल मीडिया का बुखार फ़ैल रहा हैं, जिसको देखो सोशल मीडिया का दीवाना हो रहा हैं।देखा जाये तो साइबर अटैक का भी खतरा काफ़ी बढ़ रह हैं। खबरों के मुताबिक साइबर अटैक से दुनिया में काफ़ी बुरा असर पड़ा हैं। देखा जाये तो देश में लगभग करोड़ो का नुकसान हुआ हैं।
रिसर्च में खुलासा हुआ हैं कि लगातार बढ़ रहे साइबर हमलों को देखकर लग रहा है कि इसे तत्काल प्रभाव से रोकना तो मुश्किल ही है। साइबर अटैक आज दुनियाभर केएक बात तो पूरी तरह से साफ है कि दुनिया जितनी डिजिटल होगी, साइबर अटैक के खतरे उतने ही बढ़ेंगे और गौर करने वाली बात यह पूरी दुनिया डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है।
बच्चा चोरी की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस पर ग्रमीणों ने किया हमला, जानें पूरा मामला
वहीं भारत में भी वित्तीय लेनदेन के लिए भीम, गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे कई सारे एप्स का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में बैंकों पर सबसे बड़ा खतरा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में पूरी दुनिया में करीब 20 लाख साइबर हमले हुए और इस वजह से 3,222 अरब रुपये का नुकसान हुआ।
दरअसल इंटरनेट सोसाइटी की ऑनलाइन ट्रस्ट अलाइंस (ओटीए) ने हाल ही साइबर इंसिडेंट और ब्रीच ट्रेंड रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैकर्स सबसे ज्यादा रैनसमवेयर अटैक्स कर रहे हैं और इस रैनसमवेयर अटैक के कारण ही वित्तीय सेक्टर को 60 फीसदी का चूना लगा है। वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सप्लाई चेन अटैक, बिजनेस ईमेल कॉम्प्रोमाइज, फेक ईमेल, फिशिंग अटैक्स और क्लाउड अटैक सबसे ज्यादा हुए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=OEQUIyjOKNA