गंगोत्री हाइवे पर बना कूड़ेदान अब बन रहा हैं आम लोगो के लिए नासूर…

REPORT – BALWANT RAWAT,

TIHRI

 

टिहरी जिले के केंद्र बिंदु चम्बा में गंगोत्री हाइवे पर बना कूड़ेदान अब आम लोगो के लिए नासूर बन गया है.पालिका द्वारा कूड़ेदान शिफ्ट करने के लिए कई बार प्लानिंग की गई लेकिन हमेशा प्लान फेल हो गए।

 

बतादें की  टिहरी जिले का केंद्र बिंदु होने के साथ साथ चम्बा चारधाम यात्रा का भी मुख्य पड़ाव है.चम्बा गंगोत्री राजमार्ग पर चम्बा शहर के साथ साथ आसपास के ग्रामीण इलाको का कूड़ा भी डाला जाता है और कूड़े का निस्तारण नही होने से शहर के बीचोबीच बने इस कूड़ेदान से समस्या उतपन्न होने लगी है।

राहुल को मंहगा पड़ा पीएम को ‘चोरों का सरदार’ कहना, जानें क्या है मामला

जहां कई बार स्थानीय लोगो द्वारा इस कूड़ेदान को शिफ्ट करने की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन से लेकर आंदोलन किये गए लेकिन कुछ नही हुआ। जहां बरसात में कूड़ेदान से फ़ैल रही गंदगी और दुर्गन्ध से आम लोगो के साथ ही दूर दराज से आने वाले यात्रियों का बुरा हाल हो जाता है यही नही बरसात में कूड़ेदान से फ़ैल रही गंदगी के चलते आसपास के लोग बीमार होने लगे है  और कई लोग तो यहां से अब शिफ्ट हो चुके है।

खबरों के मुताबिक नगर पालिका चम्बा द्वारा कूड़ेदान की समस्या के समाधान के नाम पर 50 लाख से अधिक रूपये खर्च कर चुकी है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।वही 2 बार 30 लाख के टेंडर करने के बावजूद अब कार्यदायी संस्था ने कूड़े उठान को लेकर अपने हाथ खींच लिए है और पालिका द्वारा अब फिर से बड़े स्तर पर टेंडर किये जा रहे है।

जहां ऐसे में चम्बा में कूड़ेदान की समस्या के समाधान के नाम पर जहाँ पालिका और ठेकेदार की मिलीभगत से लाखो रूपये ठीकाने लगाये जा रहे है वही वर्षो पुरानी इस समस्या का समाधान नही होने से आम लोगो को खासी परेशानी हो रही है लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नही जा रहा है।

 

 

LIVE TV