
आज के समय में मनुष्य को बीमारयों ने जकड़ कर रखा हैं। वहीं इन्सान जरा की खासी हो ये बुखार तुरंत मंहगी से महंगी दावा खा लेता हैं। लेकिन क्या अपने कभी सोचा हैं इतनी महंगी दवाइयां आपके सेहत को हानिकारक भी पंहुचा सकती हैं।
बतादें कि शरीर को आराम पहुचाने के लिए आयुर्वेद में बहुत से तरीके बताए गए हैं। इसी तरह चीन की एक प्राचीन थेरेपी जिसे कप थेरेपी कहते हैं, आजकल खिलाड़ियों और एथलीट में बहुत लोकप्रिय हो रही है। इस थेरेपी के जरिए बहुत सारे खिलाडी़, एथलीट और सेलिब्रेटी जैसे किम कादर्शियां, पद्म लक्ष्मी शरीर के दर्द से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहें हैं। तो आइए जाने ये थेरेपी कैसे काम करती है और किन तकलीफों में आराम पहुंचाती हैं।
खबरों के मुताबिक कप थेरेपी के जरिए शरीर की उन मांसपेशियों और ऊतकों में खून का बहाव बढाने में मदद मिलती है जिनमें चोट या दर्द की वजह से खिंचाव महसूस होने लगता है। कप थेरेपी की मदद से केवल चोटिल मांसपेशियों को ही आराम नहीं मिलता है बल्कि इसकी मदद से चेहरे पर चमक आती है और गंदे खून की जगह पर साफ खून को बढाने में मदद मिलती है।
जहां इसके साथ ही कप थेरेपी के जरिए बहुत सी बीमारियों जैसे तनाव, चिंता, अवसाद, आर्थराइटिस और खून की कमी को दूर करता है। कप थेरेपी की मदद से महिलाओं में गर्भ धारण करने की क्षमता में भी वृद्धि होती है।
जाने इसके बारे में-
कप थेरेपी में इस्तेमाल होने वाले कप बांस या फिर कांच के बने होते हैं। कप की विशेष डिजाइन खून को सतह से खींचने का काम करती है। इसकी मदद से शरीर से दूषित पदार्थों तो निकलते हैं लेकिन शरीर में कोई दर्द नहीं होता है। कप थेरेपी के बाद उन कपों के निशान रह जाते हैं हालांकि ये निशान धीरे-धीरे चले जाते हैं।
दरअसल कप थेरेपी की मदद से चेहरे पर आई हुई झुर्रियां, सूजन, थकान को दूर किया जा सकता है। इसकी मदद से रक्त का प्रवाह तेजी से चेहरे पर होता है जिससे कोलेजन का निर्माण होने लगता है और चेहरे की त्वचा नयी सी नजर आती है।