
REPORT-समी अहमद
सीतापुर- यूपी के सीतापुर में बच्चा चोरी अफवाह के बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। युवक को पिटता देख भीड़ का जमावड़ा बढ़ता गया ।
मानसिक रूप से बीमार युवक पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए भीड़ ने उसे जमकर पीटा। युवक पर 5 साल की बच्ची को चुराने के प्रयास का आरोप भीड़ ने लगाया। युवक की पिटाई और हंगामा बढ़ने पर कुछ लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल कि पुलिस ने मानसिक रूप से बीमार युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का नाम विजय बताया जाता है। यह पूरा मामला तंबौर थाना क्षेत्र का है।
वहीं इस मामले पर एसपी एलआर कुमार ने बताया तंबौर में हुई घटना पर कुछ लोगों ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर मानसिक रूप से बीमार युवक था जो दूसरे गांव में पहुंच गया था। उसको वहां लिंच करने का प्रयास किया गया।
कई दिनों तक नाले में सड़ता रहा पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर का शव, बदबू आने पर निकाला
वहां पुलिस पहुंच गई और युवक को बचाया। वही बच्चा चोरी के मामले पर एसपी एलआर कुमार एक्शन में दिखाई दिए । एसपी एल आर कुमार ने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।