जोर शोर से चल रहीं गणेश महोत्सव की तैयारियां, 2 सितंबर से शुरू होगा महोत्सव

REPORT – SACHIN TYAGI/Bagpat 

2 सितंबर से गणेश महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर बाजार भी सजने लगे हैं भगवान गणेश की प्रतिमाएं बिकने के लिए सज धज कर तैयार हो रही हैं। दूरदराज से आए कारीगर भगवान गणेश की प्रतिमाओं को बनाने में जुटे हुए हैं।

इन प्रतिमाओं को बनाने के लिए मिट्टी और पेरिस प्लास्टर का प्रयोग कर राजस्थान के कलाकार भगवान श्री गणेश की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे है।

ganesh mahotsav

बता दें कि गणेश महोत्सव का पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन 2 सितंबर से शुरू होगा जिसके लिए बागपत जनपद में भगवान श्री गणेश को पूजने वाले श्रद्धालु उनकी प्रतिमा को अपने घर में विराजमान करेंगें।

इस दिन भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।  इसके बाद 12 सितंबर तक गणेश महोत्सव का कार्यक्रम चलता रहेगा। अनंत चतुर्दशी के दिन प्रतिमाओं का नदी नहरो और यमुना में विसर्जन किया जाएगा। घरों के अलावा जनपद भर के अधिकांश मंदिरों में गणेश महोत्सव की तैयारियां चल रही हैं।

गणेश महोत्सव को लेकर जहां श्रद्धालुओं में जोश दिखाई दे रहा है वही भगवान गणेश की मूर्तियों को कारीगर भी अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं राजस्थान से आए कलाकार सोहनलाल बताते हैं कि उनका 5 लोगों का परिवार है जो 2 महीने से बागपत जनपद में आया हुआ है.

लायंस क्लब मसूरी हिल ने अधिष्ठापन समारोह का किया गया आयोजन, अमीषा चैहान को मिला सम्मान

उनके कई और परिवार के लोग इधर उधर भगवान श्री गणेश की मूर्तियां बना रहे हैं उन्होंने अब तक डेढ़ सौ मूर्तियां छोटी और बड़ी बनाई है जो बिक्री के लिए तैयार हैं कुछ बड़ी मूर्तियां आर्डर पर भी तैयार की हैं.

उनका परिवार पिछले 25 सालों से मूर्तियां बनाता आ रहा है अभी वह कई महीने यहीं पर रुकेंगे भगवान शिव, श्री रामचंद्र जी, और लंकापति रावण की भी व प्रतिमा बनाएंगे जिसके बाद वह राजस्थान लौट जाएंगे।  सीजन में फिर से मूर्तियां बनाने के ही काम में जुट जाएंगे यही उनकी दिनचर्या है और यही उनका रोजगार है।

LIVE TV