पाक की इस शर्मनाक हरकत पर पत्रकारों ने ही इमरान की लगाई फटकार, कही यह बात  

जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पाक चाहता है कि भारत कश्मीर के लोगों के साथ जुल्म करे. पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने गुहार लगा रहा है. लकिन इमरान की बात कोई सुन ही नहीं रहा है.

इमरान

इमरान की इस अपील की आलोचना हो रही है, पाकिस्तानी पत्रकार ही इमरान को आईना दिखाने में जुटे हैं. कई पत्रकारों ने लिखा है कि इमरान खान को पहले देखना चाहिए कि वह अपने देश में क्या कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लगातार कई पाकिस्तानी पत्रकार इस अपील का मज़ाक उड़ा रहे हैं, या फिर आलोचना कर रहे हैं. अक्सर ट्विटर पर इन मुद्दों पर लिखने वालीं नायला इनायत ने भी तंज कसते लिखा, ‘ब्रेकिंग!! भारत से आ रहे हवा और पानी को पाकिस्तान 12 से 12.30 के बीच रोकेगा.’

इतना ही नहीं, लगातार पाकिस्तानी नेताओं के द्वारा ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ के नारे को दोहराने पर भी उन्होंने तंज कसा और लिखा कि पाकिस्तान हमेशा ऐसा नहीं था, हमने अच्छे दिन भी देखे हैं. 1962 में भी हम तब कश्मीर जीतने की ही कोशिश कर रहे थे.

30 Aug Petrol Diesel Price: घर से निकलने से पहले जान लें कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

उनके अलावा आइमा ख़ोसा ने लिखा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को लगता है कि वह इस तरह की अपील करके लोगों को साथ जोड़ रहे हैं और अपनी ही सत्ता में चल रहे फासीवादी उत्पीड़न को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं.

पाकिस्तानी मूल के पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा पर तंज कसते हुए लिखा कि जनरल बाजवा को LoC पर जेहाद करने के लिए भेज देना चाहिए. अगर वह जीतते हैं तो कश्मीर फ्री हो जाएगा और हारते हैं तो पाकिस्तान फ्री हो जाएगा.

आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तानी पत्रकारों ने इमरान खान के कई फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं. फिर चाहे एयरस्पेस को बंद रखना हो, राजनयिक संबंधों को बंद करना हो. इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करते हुए अपील की थी कि हमें ऐसा दिखाना होगा कि हम कश्मीर के लोगों के साथ हैं, तभी दुनिया हमारी बात सुनेगी.

 

LIVE TV