पीएस होम और डीजीपी ने किया थाने का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

REPORT – ABHISHEK YADAV

लखनऊ--राजधानी के गोसाईगंज थाने का पीएस होम अवनीश अवस्थी औऱ डीजीपी ओपी सिंह ने सयुक्त औचक निरीक्षण किया इस दौरान डीजीपी और पीएस को थाने में तमाम प्रकार की खामियां मिली।

थाने में खामियों को देख पीएस होम ने कड़े दिशा निर्देश दिए इसके साथ ही थाना परिसर में बाउंड्री वाल ना होने पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर बाउंड्री वाल का स्टीमेट भेज कर शासन को स्वीकृत कराएं जिससे परिसर में बाउंड्री वाल बन सके और परिसर को सुरक्षित किया जा सके।

इसके साथ ही पीएस ओम ने बताया कि थाने का क्षेत्र बहुत बड़ा है शहर का काफी क्षेत्र गोसाईगंज थाने की सीमा अहमा मऊ तक लगता है यहां तक कि पुलिस मुख्यालय भी इसी थाने में है अतः इसके व्यापक क्षेत्र की समीक्षा कर एक नए थाने का सृजन करने पर विचार किया जाएगा और डीएम एसएसपी लखनऊ को 15 दिन के अंदर नए थाने की संयुक्त रिपोर्ट तैयार करके शासन को स्वीकृत के लिए भेजने के निर्देश दिए ।

इसके साथ ही थाने में आवास व जनता दर्शन हाल ना होने पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि थाने में जनता दर्शन हाल वह पुलिस आवास निगम के द्वारा तैयार कराए जाएं और एडीजी स्वयं विजिट का पूरा स्टीमेट तैयार करें वहीं थाने में रजिस्टर नंबर चार फ्रेशर रजिस्टर टॉप टेन क्रिमिनल और सी सी टी एन एस के कंप्यूटर कक्ष के साथ सीसीटीवी में खामियां मिलने पर पूरे मामले की जांच कर आख्या मांगी ।

पुलिस कर्मियों को नहीं आता हथियारों को खोलना बंद करना , जाने पूरा मामला…

वहीं थाना क्षेत्र के अहमामऊ पुलिस मुख्यालय जाने वाले रास्ते पर लगने वाले जाम को लेकर भी पीएस होम अवनीश अवस्थी ने दिशा-निर्देश दिए कहा कि यह थाना ट्रैफिक की दृष्टि कोण से काफी महत्वपूर्ण हैं ट्रैफिक के कारण लगने वाले जाम को लेकर एसएसपी आईजी समीक्षा कर दस दिन में आख्या दे।

LIVE TV