
बदायूं-बदायूं जिले के ह्दयरोगियों के लिए राहत भरी खबर है कि उन्हें ह्दय उपचार के लिए टीएमटी की जांच के लिए बरेली, लखनऊ और दिल्ली नहीं जाना होगा्। जिला पुरुष अस्पताल में जल्द ही टीएमटी मशीन शुरू होने जा रही है, टीएमटी मशीन का तीन बार ट्रायल कर लिया गया है।
चंडीगढ़ के इंजीनियरों द्वारा चलाकर ट्रायल की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है।
जिला अस्पताल के ह्दयरोग विभाग में तैनात डाक्टर गीतेश गोविल ने बताया कि अब तक जिला अस्पताल में ईसीजी तो किया जाता था, लेकिन वह नार्मल ईसीजी की सुविधा थी। अब टीएमटी मशीन जरिए बेहतर जांच हो सकेगी।
जांच के दौरान टीएमटी मशीन के ऊपर मरीजों के निर्धारित समय तक दौड़ाया जाएगा। इस दौरान ईसीजी किया जाएगा और मशीन से अलग-अलग तीन बार रिपोर्ट निकलकर आएंगे।
उससे ह्दयरोग के काफी करीब तक की रिपोर्ट मिल जाएगी। अगर ब्लाक होता है तो चेंजर्स साफ हो जाएंगे, एक तरह से मरीज एंजयोग्राफी के करीब पहुंच जाएगा। 1500 से 2000 में मिलती हैं सेवाएंजिला पुरुष अस्पताल में जो टीएमटी की सेवाएं शुरू होने जा रही हैं वह प्राइवेट तौर पर कराना हर किसी के बस की नहीं हैं।
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बार फिर चला एक नए challenge का दौर, वीडियो हो रहे वायरल…
गरीब तबका ऐसी जांच कराना उचित नहीं समझेगा। डाक्टरों के अनुसार यह टीएमटी की जांच 1500 से 2000 रुपए में होती है, जो जिला अस्पताल में जल्द निशुल्क मिलेंगी।