
रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली
तेज रफ्तार कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन हो रहे तेज रफ्तार के कहर से मौतों में इजाफा हो रहा है। रायबरेली में लखनऊ- प्रयागराज नेशनल हाइवे पर आज फिर तेज रफ्तार कहर ने 9 साल के मासूम की जान ले ली।
शौच के लिए गये मासूम को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने आनन-फानन घायल मासूम को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के गजियापुर गाव के रहने वाला 9 वर्षीय अंकुश शौच के लिए गया तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया और फरार हो गया।
पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम INX मामले में बहुत बुरा फंसे , घर पहुंची ईडी और सीबीआई…
घायल अवस्था मे मौसम को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।