गूगल ने इन सभी टेलीकॉम कंपनियों की सेवाएं की बंद , वजह हैं बेहद गंभीर…

देश की बसेस बड़ी कंपनी टेलीकॉम कंपनियों के कमजोर नेटवर्क की जानकारी देने वाली अपनी सभी सेवा बंद कर दी गयी हैं। देखा जाये तो गूगल ने यह फैसला सरकार के हाथ न लगे इस दर से लिया हैं।

 

खबरो के मुताबिक गूगल अपनी इस सेवा के जरिए टेलीकॉम कंपनियों को यूजर्स के फोन में कमजोर नेटवर्क होने की सूचना देता था। इसके बाद गूगल की रिपोर्ट के आधार पर कंपनियां उन इलाकों में अपने नेटवर्क पर काम करती थीं और उसे बेहतर बनाती थीं।जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों को होता था।

शाओमी(Xiaomi) के नए स्मार्टफोन “Mi A3” का नहीं कोई मुकाबला, कीमत भी है बेहद शानदार

देखा जाये तो गूगल इस सेवा का लाभ रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियों को मिलता। गूगल से मिलने वाली जानकारी के बाद ये टेलीकॉम कंपनियां अपनी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए काम करती थीं। गूगल की प्रवक्ता विक्टोरिया कीअफ ने इस सेवा के बंद करने की पुष्टि की है। विक्टोरिया ने कहा कि इसकी जानकारी टेलीकॉम कंपनियों को भी दे दी गई है।

दरअसल इस सेवा के तहत गूगल मोबाइल यूजर्स की लोकेशन भी ट्रैक करता था। इस सेवा को मार्च 2017 में लॉन्च किया गया था। वहीं अब गूगल को इस बात का डर था कि यूजर्स का डाटा टेलीकॉम कंपनियों के साथ साझा करने को लेकर नियामकों उसपर कोई कार्रवाई ना कर दे। टेलीकॉम कंपनियों के साथ साझा किए जाने वाला डाटा में यूजर्स की लोकेशन और नेटवर्क सिग्नल की स्ट्रेंथ शामिल थी।

 

LIVE TV