ड्राइवर हत्या कांडः पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए चालकों ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट:अमन कुमार

लखनऊ:1 माह पूर्व ओला चालक मुकेश पाल की हुई हत्या अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल सका है जिसको लेकर मृतक के परिवारजनों ने आज हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर मृतक के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

जिसमें बड़ी संख्या में मृतक के मित्र और परिवार जन शामिल हुए ।इस अवसर पर मृतक के भाई अनुज कुमार पाल ने बताया कि 1 महीने से अधिक उनके भाई की हत्या को हो गया है वह इनस्पेक्टर से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों तक इंसाफ की गुहार लगा लगा कर थक चुके हैं मगर ना ही तो उन्हें इंसाफ मिल रहा है और ना ही किसी प्रकार की कोई सहायता ।

वहीं सत्रुघ्न सिंह ने बताया कि माह बीत जाने के बाद भी गोसाईगंज पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसके कारण वह विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए और गांधी प्रतिमा पर इंसाफ़ की माँग लो लेकर एकत्रित हुए अनुज कुमार ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि जल्द से जल्द मुकेश पाल के हत्यारों की गिरफ्तारी हो और उसके साथ ही उन्होंने इस केस में सीबीआई की जांच की मांग किया।

UP LIVE : एटा में बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना, बेटे की मौत और पिता की हालत गंभीर…

साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक मुकेश की पत्नी विधवा और बच्चे यतीम हो गए हैं अब उनके जीवन का आगे पालन पोषण कैसे होगा इसके लिए उन्हें सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाए और बच्चों की शिक्षा को मुफ्त करवाया जाए इन तमाम मांगों को लेकर मृतक के परिवार वालों के द्वारा एसीएम प्रथम को ज्ञापन सौंपा गया ।

LIVE TV