
REPORT- RAJ SAINI/JAUNPUR
जौनपुर में एसडीएम सदर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने तीन दुकानो पर छापेमारी करके भारी मात्रा प्रतिबंधित दोहरा बरामद किया है, साथ ही तीन कारोबारियों को मौके से गिरफ्तार किया है। छापेमारी की खबर मिलते ही दोहरा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
मालूम हो माउथ कैंसर की जननी बन चुका दोहरा को जिला प्रशासन ने इसके निर्माण,बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। प्रतिबंध के बावजूद खाद्य सुरक्षा विभाग की अनुकंपा से दोहरा करोबारी खुले आम निर्माण करके बेच रहे है।
इसकी सूचना आज खुफिया विभाग ने एसडीएम सदर को दिया। एसडीएम ने तत्काल खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ लाइनबाजार स्थित देशी शराब की दुकान के सामने पप्पू के पान की दुकान पर जाकर छापेमारी किया तो मौके पर भारी मात्रा में दोहरा बरामद हुआ।
इसी तरह बाजार के अन्य दो दुकानो पर छापेमारी किया गया। तीनो स्थानो पर दोहरे की भारी खेप पाया गया। तीन कारोबारियों को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जा रहा है।
एसडीएम ने साफ कहा कि अब इस जानलेवा मादक प्रदार्थ नही बिकेगा। साथ उन्होने बताया कि सुसंगत धाराओ के साथ साथ अन्य धाराओ के तहत तीनो चलान किया जायेगा।