
मुंबई। मुंबई के विवादास्पद इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक ने गुरुवार को तीसरी बार संवाददाता सम्मेलन स्थगित कर दिया। नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि इस हालात में संवाददाता सम्मेलन करना बहुत मुश्किल है। हम जल्द ही संवाददाता सम्मेलन का ऐलान करेंगे। नाइक स्वयं सामने आकर लोगों के साथ अपने विचार साझा करने के इच्छुक हैं।
जाकिर नाइक को नहीं मिल रही जगह
इससे पहले यह सम्मेलन बुधवार रात को स्थगित किया गया था नाइक इस समय विदेश में हैं और वह मुंबई में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये मीडिया से बात करने वाले थे। नाइक के आईआरएफ ने बुधवार को कहा था कि उन्हें मुंबई में संवाददाता सम्मेलन के लिए कोई स्थान नहीं मिल रहा है। तीन पांच सितारा होटलों और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) सहित चार स्थानों ने उन्हें स्काइप के जरिये संवाददाता सम्मलेन करने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया।
फिलहाल, नाइक सऊदी अरब में हैं। उनके प्रवक्ता ने बताया कि हम उनके जल्द ही भारत में होने की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि अभी तक उनके लौटने की कोई निर्धारित तारीख नहीं है।