गंगा के जलस्तर बढ़ने से बढ़ गयीं आसपास के गावों की मुश्किलें

REPORTदिलीप कटियार/FARRUKHABAD           

गंगा के जलस्तर बढ़ने से किनारे के गांवों की मुसीबतें बढ़ने लगीं हैं। कई गांवों के किनारे तक पानी पहुंच गया है। हरसिंहपुर कायस्थ को जाने वाले रास्ते पर पानी भरने से लोगों दिक्कत हो रही है। गंगा का जलस्तर 135.35 मीटर पर पहुंच गया। चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर पर है।  इससे गंगा के किनारे के गांवों के लोगों की धड़कनें बढ़ गई हैं। नरौरा बांध से एक लाख 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

अभी गंगा का पानी ऊगरपुर, हरसिंहपुर कायस्थ, सुंदरपुर कटरी, तीसराम की मड़ैया, कुड़री सारंगपुर, करनपुर घाट, फुलहा, जटपुरा, मांझा, पट्टी भरखा, पट्टी जसूपुर, सवितापुर, नागल दुर्गू के पास पहुंच गया है।

जलस्तर बढ़ा

गंगा में और पानी छोड़ा गया तो इन गांवों में घुस जाएगा। गांव हरसिंहपुर कायस्थ को जाने वाले रास्ते में एक से दो फुट पानी बह रहा है। इससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी हो रही है। पानी और बढ़ा तो ऊगरपुर, हरसिंहपुर कायस्थ का आवागमन बंद हो जाएगा। गंगा का जलस्तर बढ़ने से शमसाबाद के गांव समैचीपुर चितार व भगवानपुर में कटान तेजी से हो रहा है।

गंगा की तेज धारा की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों के कच्चे मकान बह गए। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने तहसील में दी है गंगा का जलस्तर बढ़ने से शमसाबाद के गांव समैचीपुर चितार और भगवानपुर में कटान तेजी से हो रहा है।नगला खेमकरन रंगाई से लेकर चितार आदि गांव में गंगा का जल स्तर बढ़ने से कटान शुरू हो गया.

महीनों से धूल खा रहे हैं करोड़ों की लागत से लगे आरओ प्लांट, प्रशासन को नहीं कोई खबर

जिला प्रसाशन द्वारा लगाए गए बल्लियों को गंगा के तेज वहाव ने उखाड़ दिया जिस कारण ग्रामीणों में भय ब्याप्त हो गया है सभी अपने अपने मकान तोड़ने में लगे हुए है  कटान को देखने के लिए अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है।

इन ग्रामीणों को पट्टे पर मिली 1-1 बीघा जमीन भी कटान की जद में आकर कट गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तहसील में दी है। ग्रामीण दूर झोपड़ी डालने में जुट गए हैं।

LIVE TV