शर्मनाक! ससुर देवर ने किया महिला रेप, शिकायत करने पर पति ने दिया तीन-तलाक
रिपोर्ट- महेंद्र सिंह
बिजनौर : – बिजनौर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है,महिला के ससुर और देवर ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। उसने इसकी शिकायत जब अपने पति से की तो पति ने उसके साथ मारपीट की और उसको तीन तालक देकर घर से निकाल दिया, महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।
बिजनौर के थाना अकबरपुर तिगरी की रहने वाली नाहिदा का विवाह थाना क्षेत्र के गांव पीरउमरी के रहने वाले अंजार के साथ हुआ था,शादी के बाद से ही अंजार नाहिदा को मारता पीटता रहता था,और उसके साथ उल्टी सीधी हरकते भी करता रहता था।
जिसको लेकर नाहिदा काफी परेशान थी,नाहिदा के देवर और ससुर भी उस पर बुरी नियत रखते थे। नाहिदा के देवर और ससुर ने भी उसके साथ जबरन बलात्कार किया।जिसकी शिकायत उसने अपने पति अंजार से की लेकिन अंजार ने नाहिदा के साथ ही मारपीट की और मुंह खोलने पर जानसे मारने की धमकी दी।
लेकिन नाहिदा अपने पति से देवर और ससुर के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा तो अंजार ने उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकल दिया,नाहिदा के भाई ने भी अंजार को समझाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई,अब नाहिदा के भाई ने लिखित तहरीर थाना हीमपुर में दी है।
यहां पानी नहीं बल्कि बरसते हैं पत्थर, डर से लोगों ने छोड़ दिया घरों से निकलना!
तीन तलाक के मामले में थाना हीमपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर रही है,जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।