
मुंबई| ‘कुसुम’, ‘बींद बनूंगा घोड़ी चढूंगा’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री नौशीन सरदार अली छोटे पर्दे के लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘गंगा’ के साथ वापसी करने जा रही हैं। नौशीन इसमें राहत नामक महिला के रूप में दिखाई देंगी। इसमें वह अतिथि भूमिका में हैं।
नौशीन ने बताया, मैं ‘गंगा’ का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। यह मजबूत महिला उन्मुख भूमिका है।”
नौशीन सरदार अली बनी राहत
उन्होंने कहा, “राहत के जीवन का मकसद परेशान महिलाओं की मदद करना है, लेकिन धर्मार्थ तरीके से नहीं, बल्कि उन्हें अपनी लड़ाई खुद ही लड़ने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित कर। मैं इस किरदार के लिए बहुत उत्साहित हूं।”
यह भी पढ़ें; हॉलीवुड की सुल्तान बनना चाहती हैं अनुष्का
‘गंगा’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है। इसमें अदिति शर्मा और विशाल वशिष्ठ प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें; हॉलीवुड मूवी से पहले दीपिका वर्ल्ड फेमस