इस रक्षा बंधन पर सूनी न रह जाये सैनिक भाइयों की कलाई ,पॉकेट मनी से छात्राओं ने भेजी राखी
रिपोर्ट – सतीश कुमार कश्यप/बाराबंकी
यूपी के बाराबंकी जिले से भेजी सैनिक भाइयों के लिये हजारों राखियां भेजी गई.
अपने भारत देश की सुरक्षा में लगे सैनिक भाइयों के लिए बाराबंकी जिले के गवर्नमेंट डीएवी हाइयर सेकेंडरी स्कूल की सैकड़ों माशूम बच्चियों ने बचा कर रखी पॉकेट मनी से हजारों राखियां भेजी हैं.
हाथों में राखी लिए इन स्कूली छात्रावों ने लगभग दो हजार राखियां भारत और पाकिस्तान की सीमा पर लगे जवानों के लिए इन बहनों ने आज राखियां डाक पार्सल की हैं.
जिससे वो रक्षा बंधन के दिन उनकी राखियां उनके सूनी कलाइयों में बंध सके रखी भेजने वाली इन स्कूली छात्रावों का कहना हैं. वो हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राखियां एक सप्ताह पूर्व भेज रही हैं.
वास्तु अनुसार जानें घर में किन जगहों पर रखें जूते-चप्पल
जिससे उनकी पार्सल सही समय पर भाइयों को मिल जाये राखियां भेजते हुए ये बहने बेहद खुश है कि उनकी राखियां उनके सैनिक जवान भाइयों के हाथों में बधेंगी.
जो उनकी ही नही पूरे देश की सुरक्षा करते हैं. कश्मीर से 370 धारा हटने पर भी उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बधाई देकर बेहद खुश नजर आ रही हैं.