पुलिस ने किया लूट का खुलासा, पकड़े गए 4 बदमाशों से बरामद हुआ ये सामान

Report – Ravi Pandey

सोनभद्र – सोनभद्र में रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के शीतला मन्दिर और फ्लाई ओवर के पास 27 व 28 जून को हुई लूट का आज पुलिस ने खुलासा किया। इस लूट का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह बताया कि स्वाट टीम व रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने दण्डईत बाबा मंदिर के पास से दो बाइक के साथ चार नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तारहै ।

जिनमे माइकल सोनकर पुत्र तेजू सोनकर निवासी बभनौली , विशाल पाण्डेय पुत्र दरोगा पाण्डेय निवासी बुड़हर , बजरंगी केशरी पुत्र शिवबाबू केशरी निवासी बभनौली और अश्वनी दूबे पुत्र राजेश दूबे निवासी पकरी सभी रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ही है। पुलिस की पूछताछ में चारो अभियुक्तों ने लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है । इनके पास से दो तमंचा , 3 कारतूस , दो बाइक पल्सर व अपाचे और लूट के 16000 नगद हुआ बरामद किया गया है। इन सभी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है जिसकी जांच किया जा रहा है और सभी को सुसंगत धाराओ में जेल भेजा गया है।

Vo 1 – सोनभद्र में रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के 27 व 28 जून दो दिनों में हुई लूट की घटना ने पुलिस के लिए चुनौती दिया था। 27 जून को एक माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से 49800 रुपये और फ्लाई ओवर के पास पिकअप चालक से 60000 नगद व एक लाख 74 हजार का चेक लूट कर बाइक सवार लुटरे फरार हो गए थे।इस घटना का आज पुलिस ने खुलासा किया।

पुलिस ने दण्डईत बाबा मन्दिर के पास से माइकल सोनकर जिसके पास से लूट के 8 हजार रुपये और एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस , बजरंगी केशरी के पास से एक तमंचा 315 बोर व 1 कारतूस तथा 4500 रुपये नगद , विशाल पाण्डेय के पास 3100 रुपये नगद तथा लूट में इस्तेमाल की गई बाइक यूपी 64 एसी 9857 व यूपी 64 एम 1834 जो उनके दोस्तो की है बरामद हुई हैं।

Vo 2 – इस लूट का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह बताया कि स्वाट टीम व रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने दण्डईत बाबा मंदिर के पास से दो बाइक के साथ चार नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तारहै ।

जिनमे माइकल सोनकर पुत्र तेजू सोनकर निवासी बभनौली , विशाल पाण्डेय पुत्र दरोगा पाण्डेय निवासी बुड़हर , बजरंगी केशरी पुत्र शिवबाबू केशरी निवासी बभनौली और अश्वनी दूबे पुत्र राजेश दूबे निवासी पकरी सभी रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ही है।

पहले पति ने दिया तीन-तलाक, विरोध करने पर काटी नाक…

पुलिस की पूछताछ में चारो अभियुक्तों ने लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है । इनके पास से दो तमंचा , 3 कारतूस , दो बाइक पल्सर व अपाचे और लूट के 16000 नगद हुआ बरामद किया गया है। इन सभी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है जिसकी जांच किया जा रहा है और सभी को सुसंगत धाराओ में जेल भेजा गया है।

LIVE TV