
REPORT- AMRIL LAL( BASTI)
बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक सिपाही द्वारा गांजा बेचने वाली एक महिला से हफ्ता वसूली का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है । जिसके बाद आनन-फानन में बस्ती पुलिस ने उस महिला को आधा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेकिन बस्ती पुलिस अब तक उस वर्दीधारी की तलाश करने में अभी तक नाकाम रही है। जो उस महिला से हफ्ता लेने पहुंचा था पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बस्ती पुलिस में तैनात सिपाहियों की जाँच कराई लेकिन उनमें से कोई भी सिपाही पैसा लेने वाला नहीं मिला।
वही इस संबंध में जेल प्रशासन व आबकारी विभाग से भी इस बारे में जानकारी की गई लेकिन वहां भी इस सिपाही की पहचान नहीं हो सकी। अब इस बारे में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि या तो कोई अन्य व्यक्ति वर्दी पहन कर वसूली कर रहा था या फिर किसी बाहरी जिले का सिपाही है।
शहरों को स्मार्ट बनाने के बीच बाधा बन रहा अतिक्रमण, सरकार करने जा रही ये काम
अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तो यही खड़ा होता है कि एक वर्दीधारी सिपाही बस्ती जिले में शान से अवैध गांजे की धड़ल्ले से वसूली कर रहा है और बस्ती पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है।