
REPORT – LAV SINGH
इटावा। एक तरफ शहरों को स्मार्ट बनाने की बात होती है । जनता भी सुनकर खुश हो जाती है लेकिन कभी सोचा है आपने इन सबके बीच जो बड़ी समस्या है अतिक्रमण। किसी भी शहर के लिए अतिक्रमण दंश के समान है। जो शहर के सौंदर्य करण की रुकावट के साथ-साथ शहर वासियों के लिए भी तमाम मुसीबतें खड़ी करता है ।
यह पहली तस्वीर जहां पुलिस फोर्स अतिक्रमण हटाने में नगर पालिका की मदद कर रहा है। प्रयास भी सफल रहे लोग अपनी अपनी दुकानों का सामान समेट ते नजर आ रहे हैं।
इटावा शहर में आए दिन शहरवासियों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है । इस समस्या का मुख्य कारण है सड़कों पर बढ़ता अतिक्रमण। इसी के मद्देनजर नगर पालिका और पुलिस के पुरजोर प्रयास से अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस अभियान में पक्का बाग से लेकर रोडवेज बस स्टैंड और अन्य जगह पीला पंजा चला लेकिन कुछ ही दिन में स्थिति जस की तस है।
दरअसल, अतिक्रमण हटाने के बाद उसे दोबारा यथावत करने में भी दुकानदारों को कोई गुरेज नहीं है। शासन के तमाम प्रयासों के बावजूद अतिक्रमण की स्थिति जस की तस हो जाती है। जिला प्रशासन से हटाने की पुरजोर कोशिश कर चुका है ।
स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग ने उठाया ये विशेष कदम
लेकिन हर बार यह अभियान फौरी राहत लेकर आता है और कुछ दिन या कुछ देर बाद ही हालत जस की तस हो जाती है। प्रशासन को चाहिए कि इस तरह दोबारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।