दिल्ली ने 46,739 करोड़ रुपये टीडीएस संग्रहण का रखा लक्ष्य

टीडीएसनई दिल्ली | सरकार ने दिल्ली क्षेत्र में साल 2016-17 के दौरान 46,739 करोड़ रुपये टीडीएस संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो कुल लक्ष्य का 41 फीसदी है। आयकर विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी। आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त (टीडीएस) नून शर्मा ने एसोसिएट चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) द्वारा आयोजित सम्मेलन ‘स्रोत पर कर कटौती (टीसीएस)’ में कहा, “दिल्ली क्षेत्र के लिए हमारा लक्ष्य 46,739 करोड़ रुपये है, जबकि वर्तमान वित्त वर्ष में कुल लक्ष्य 1,15,000 करोड़ रुपये है।”

45 फीसदी इकट्ठा कर लिया है 
उन्होंने आगे कहा, “टीडीएस न सिर्फ प्रत्यक्ष कर से माध्यम से राजस्व इकट्ठा करने का मुख्य स्रोत है, बल्कि सरकार के कुल राजस्व में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। हमने दिल्ली के टीडीएस संग्रहण का लगभग 45 फीसदी इकट्ठा कर लिया है।” दिल्ली क्षेत्र में आयकर विभाग को 14-15 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है। ई-जागरूकता अभियान के तहत अब तक 3.5 करोड़ लोगों को शैक्षणिक और जागरूकता बढ़ाने वाले ईमेल भेजे गए हैं, ताकि लोग टीडीएस को लेकर संवेदनशील हो सकें।

LIVE TV