मोबाइल चोरी के मामले में लक्सर के एक गांव में मॉब लिंचिंग, मामला दर्ज
रिपोर्ट-अनिल वर्मा
लक्सर। लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है । यहां पर मोबाइल चोरी के आरोप में गांव के ही दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामला यहां के गांव गाडोवाली का है। बताया जा रहा है कि गांव का ही रहने वाला 19 वर्षीय युवक मोहसीन अपने 4 भाई-बहनों में सबसे छोटा था और रंगाई पुताई का काम करता था। बीती 21 जुलाई को गांव के ही दबंगों ने मोहसिन पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा दिया था।
जिसके बाद दबंगो ने मोहसिन को बंद कमरे में लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। मोहसिन दबंगों के सामने दया की भीख मांगता रहा लेकिन दबंगों ने उसकी एक न सुनी।
कांवड़ मेला हुआ सकुसल सम्पन्न इस साल सवा चार करोड़ कांवड़िये पहुंचे हरिद्वार
जिसके बाद गंभीर रूप से घायल मोहसीन को परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात मोहसीन ने दम तोड़ दिया। यही नहीं दबंगों ने मोहसिन को पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बाद में पता चला की मोहसीन ने मोबाईल नहीं चुराया था। नाराज परिजनों ने गांव के रहने वाले दबंग शौकीन, उस्मान, आजम और कुर्बान समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाना पथरी में तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में जुड़ गई है।