बाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 3 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार !
रिपोर्ट – मुकेश सोलंकी
राजस्थान : पाली पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी बाली के आदेश अनुसार क्षेत्र में हो रही अधिक वाहन चोरी पर धर पकड़ अभियान में खिंवाड़ा थाना अधिकारी सुरेश सारण मय जाप्ता टीम ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने कामयाबी हासिल की |
पुलिस जानकारी के अनुसार तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्होंने अनेकों बाइक चुराना कबूल किया है | पुलिस और भी चोरियों को पर्दाफाश कराने में गहनता से पूछताछ कर रही है |
अज्ञात बाइक सवारों ने लूटी एक महिला से सोने की कंठी !
गिरफ्तार बाइक चोर इस क्षेत्र में यह लोग दिन के समय में आस-पास के गांव में रेकी कर रात को मकानों के बाहर खड़ी बाइक को चुराते थे और मेवाड़ में ले जाकर बेच देते थे |
खिंवाड़ा पुलिस की जानकारी अनुसार गिरफ्तार बाइक चोर ,सुरेश ओर योगेंद्र ओर केलाश भील तीनों राजसमंद जिले के निवासी हैं |