
आज के समय में ऑटो कंपनियां अपनी सेल को बढ़ाने के लिए ऑफर्स दे रही हैं वहीं 31 जुलाई तक ये ऑफर्स रहेंगे. वहीं हीरो मोटोकॉर्प भी अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास ऑफर्स लेकर आई है। जिसमें बहुत ही कम कीमत से इसकी शुरआत की गयी है.
बतादें की हीरो मोटोकॉर्प ने अपने तीन स्कूटर्स- प्लेजर, मैस्ट्रो ऐज और डेस्टिनी 125 पर कुछ खास ऑफर्स पेश किये हैं। वहीं Paytm के जरिये हीरो ये इन स्कूटर्स खरीदने पर 3,500 रुपए का एक्सचेंज या लॉयल्टी बेनिफिट ऑफर दिया जा रहा है।
मनचले मजनू की लड़की के परिवार ने की जमकर पिटाई, छात्रा पर करता था अभद्र टिपण्णी !
जहां इसके अलावा 2,500 रुपए का खास लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर Paytm के जरिये आप इन स्कूटर्स को खरीदते हैं तो आपको 18,00 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। लेकिन ध्यान रहें की ये ऑफर्स सिर्फ 31 जुलाई 2019 तक ही सिमित हैं। देखा जाये तो ऐसे में अगर आप भी इन दिनों एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये डील आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है।
दरअसल हीरो मोटोकॉर्प के इन स्कूटर्स पर मिलने वाले ये ऑफर्स सिर्फ देश में कुछ ही शहरों में वैलिड है। इन शहरों के नाम दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लखनऊ, बरेली, कानपुर, वाराणसी, बल्लभगढ़, इलाहाबाद, गोरखपुर और रेवाड़ी हैं। इन ऑफर्स के बारे अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।