
रिपोर्ट – लोकेश टण्डन
मेरठ : जनपद के एसएसपी और डीएम ने आज कावड़ मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए हवाई निरीक्षण किया | मेरठ पुलिस लाइन्स से हेलीकॉप्टर में सवार होकर अधिकारियों ने मेरठ के गंगनहर कावड़ मार्ग से नहर की पटरी का मेरठ से मुरादाबाद तक हवाई निरीक्षण किया |
महाशिवरात्रि से पूर्व औघड़नाथ मंदिर का भी हवाई निरीक्षक किया गया | साथ ही साथ मंदिर पर पुष्पवर्षा भी की गई |
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के भतीजे रिजवान कासकर को एअरपोर्ट से किया गिरफ्तार, लगा मकोका !
अधिकारियों का मानना है कि निरीक्षण में किसी तरह की कमी नही पायी गई | सुरक्षा के प्रबंध चाक चौबंद हैं और बड़ी तादाद में शिवभक्त कावड़ ला कर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं |