बारिश में अगर आपको सता रहा है मच्छरों से होने वाली बिमारियों का डर तो ये उपाय हैं सहारा
मॉनसून में कई परेशानियां खड़ी हो जाती है. कीचड़ और गंदगी तो आम बात है. घर में सफाई का काम और बढ़ जाता है लेकिन इसका सिर्फ एक ही कारण नहीं है. बारिश में कीड़े, मच्छर आते रहते हैं जिससे कई हानिकारक बिमारियां फैलती है जैसे- मलेरिया, डेंगु और चिकनगुनिया.
इन जानलेवा बिमारियों की चपेट में आने से अच्छा है कि हम इसपर कुछ उपाय करें और बचें. लेकिन अगर किसी उपाय से फायदा नहीं मिल पा रहा है तो आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में जिनको घर में लगाने से मच्छरों को आने से रोका जा सकता है.
एमपी-सीजी LIVE : छतीसगढ़ में एसपी ने बनाया स्पेशल सेल, जिसमे लोगों की शिकायतों पर होगा जल्द एक्शन
सिट्रोनेला
अपको इसके तेल से बनी मच्छर अगरबत्ती बाजार में मिल जायेगी. इसमें ऐसी गंध होती है की मच्छर घर से भाग जाते हैैं. अगर इसके पौधे को आप अपने घर के बागवानी में लगाते हैं तो आपके घर के आस पास मच्छर के प्रकोप को कम किया जा सकता है.
पेटूनिया
यह एक बेहद आकर्षक फूल होता है जिसे आप अपनी बागवानी या बालकनी में गमलों में लगा सकते हैं. यह बारहमासी फूल होता है, इसे प्राकृतिक कीटनाशक भी कहा जाता है. इसे अपने घर के आस पास लगाकर आप मच्छरों को दूर रख सकते हैं.
शर्मसार! दादा-दादी से मिलने आई 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
लैवेंडर
लैवेंडर की गंध मच्छरों को रोकने में मददगार होती है. बैगनी रंग के फूलों वाला यह पौधा गर्म मौसम में ज्यादा अच्छी तरीके से खिलता है. इसे आप अपने बागवानी या गमलों में लगाकर दरवाजों के आस-पास या बालकनी में रख सकते हैं.
लेमनग्रास
लेमनग्रास एक तरह से साइट्रोनला की प्रजाति की ही घास है. लेमनग्रास जहां पर लगा रहता है वहां मच्छर नहीं टिक पाते हैं. इसका उपयोग खाद्य सामग्री के रूप में भी होता है. इसकी घास थोड़ी लम्बी होती है इसलिए इसे बडे कंटेनर वाले गमले में लगाना चाहिए.
पुदीना
वैसे तो पुदीना का उपयोग खान-पान में कई तरह से किया जाता है और यह पेट की बीमारियों में भी काफी फायदेमंद होता है, लेकिन इसकी पोधे को अपनी बागवानी में लगाकर मच्छरों से भी आसानी से बच सकते हैं. यह जमीन में बहुत तेजी से फैलने वाला पौधा होता है इसलिए अपने बागवानी में आप इसे किसी बड़े गमले में लगा सकते हैं.