सेना की कामयाबी ! शोपियां में जैश के टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी सहित दो आतंकियों को किया ढेर…
सेना एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की | शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई | जिसमें दो आतंकवादी मार गिराए गए | पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की सूचना मिली |
जिसके बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार तड़के शोपियां शहर के बोनबाजार इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया | जैसे ही छिपे आतंकवादियों के चारों ओर घेराबंदी कड़ी की गई, उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए |
सेना के साथ मुठभेड़ में जैश का टॉप कमांडर मारा गया है | सेना ने आतंकी की पहचान मुन्ना लाहौरी के रूप में की है | मुन्ना लाहौरी आईईडी(IED) बनाने के लिए जाना जाता था | उसने कई बार सेना के काफिले को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी | मुन्ना लाहौरी पर बेनिहाल में किए गए कार ब्लॉस्ट का भी आरोप था |
इससे पहले सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था | पुलिस ने यह जानकारी दी थी |
This terrorist from Pakistan was known for IED making and responsible for series of civilian killings in the local area. JeM had used him for recruitment also in the belt. https://t.co/pRycbNIGks
— J&K Police (@JmuKmrPolice) July 27, 2019
ये मुठभेड़ शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित गुंद ब्राथ क्षेत्र में हुई | मारे गए आतंकवादी का शव और एक हथियार बरामद कर लिया गया है | पुलिस ने कहा था कि आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से जुड़ा था इसकी जांच की जा रही है |
क्रिस गेल शामिल हुए वेस्टइंडीज टीम में, 3 वन-डे मैचों की सीरीज में खेलेंगे इंडिया के खिलाफ !…
आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (SOG) और राष्ट्रीय रायफल्स (RR) की एक टीम ने शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित गुंद ब्राथ क्षेत्र को चारों तरफ घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई |
एक अधिकारी ने कहा गोलीबारी शुरू होते ही प्रशासन ने सोपोर में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है और सोपोर डिग्री कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिए हैं |
बता दें इससे एक दिन पहले ही गृह मंत्रालय की ओर से संसद में एक लिखित जवाब में इस बात की जानकारी दी गई कि नरेंद्र मोदी के पहली बार केंद्र की सत्ता संभालने के बाद से अब तक जम्मू और कश्मीर में कुल 963 आतंकी मारे गए हैं |
जबकि इसी दौरान इन आतंकवादियों से निपटने की कार्रवाई में 413 सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई है | जवाब में यह भी बताया कि इस साल सीमा पार से होने वाली घुसपैठ की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में 43 प्रतिशत की कमी आई है |