पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता , 3 करोड़ रुपये के नकली नोट हुए जब्त…

आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक नकली करेंसी गिरोह को पकड़ा हैं। वहीं पुलिस ने दो दिन के ऑपरेशन के बाद करीब तीन करोड़ रुपये की राशि के नकली नोट जब्त किए।बतादें की पुलिस ने 2.76 करोड़ रुपये की राशि की नकली करेंसी के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने कुप्पम शहर के पास गिरोह के ठिकाने से बड़ी संख्या में नकली करेंसी, प्रिंटिंग मशीन, कम्प्यूटर, लैपटॉप और कच्चा माल भी बरामद किये हैं।

 

खबरों के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी वेंकट अप्पाला नायडू का कहना हैं की कुप्पम में और उसके आस-पास के इलाकों में नकली नोटों के चलन के बारे में जानकारी मिली थी इसके बाद पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया था।

सावन के पवित्र माह में घर पर बनाएं ये खास पकवान, जानें रेसिपी

जहां इसके बाद मंगलवार को पहली कार्रवाई में 98 हजार रुपये के नकली नोट को जब्त किया गया हैं। वहीं साथ ही तमिलनाडु के रहने वाले दो युवकों को भी पकड़ा गया हैं। जहां उनसे पूछताछ के आधार पर छह लोगों को नकली नोटों के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया था.

देखा जाये तो नकली नोट के साथ जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान के. मनिगंदन (28), के कुबेंद्रन (50) और एम सुरेश कुमार (23) तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के मूल निवासी के रूप में हुई जबकि एच अनंत कुमार (33), जी सुरेश रेड्डी (31) और बी हेमंत (26) चित्तूर जिले के रहने वाले हैं.

जब्त की गई 2.76 करोड़ रुपये की नकली मुद्रा 2000, 500, 200 और 100 रुपये के नोटों में है। वहीं पुलिस ने करीब 1.69 करोड़ रुपये मूल्य की पुरानी 1000 रुपये की नोट को भी बरामद किया है। ऐसा माना जा रहा हैं की पुलिस को गिरोह के ठिकानों से कम्प्यूटर, प्रिंटर भी मिले, जिसके जरिए 2000 रुपये और 500 रुपये के नकली नोट छापे गए थे।

दरअसल तीन जुलाई को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने साढ़े छह लाख रुपये की राशि के नकली नोट जब्त किए थे। लेकिन इस मामले में नसीरुद्दीन मोमिन (29), शाहिद एसके (28) और सुमन सरकार (23) को हिरासत में लिया गया था.

 

LIVE TV