
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर सार्वजनिक बातचीत को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए एक नए फीचर को शुरू करने वाली है। यूजर्स को यह फीचर बताएगा कि आखिर थ्रेड का कोई ट्वीट गायब क्यों है। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर उपलब्ध हो जाएगा और बातचीत के बारे में ज्यादा जानकारी देगा। जिससे यूजर्स के लिए उन्हें समझना आसान हो जाएगा। अब यूजर्स को थ्रेड में दिस ट्वीट इज अनअवेलेबल ही लिखा नहीं दिखाई देगा बल्कि इसकी वजह भी पता चल सकेगी।
बतादें की अमूमन आपको ट्विटर पर दिखता है कि बातचीत के कुछ ट्वीट गायब हैं लेकिन अक्सर इसकी वजह का पता लगाना मुश्किल होता है। केवल इतना ही नहीं कई बार लोग बातचीत का कुछ और मतलब निकाल लेते हैं। वहीं नए फीचर की मदद से अब ट्विटर बातचीत का संदर्भ समझाने की कोशिश करेगा। ट्विटर यूजर को यह भी बताएगा कि ट्वीट आखिर गायब क्यों हुआ है जिससे किसी तरह की कन्फ्यूजन से बचा जा सकेगा।
‘डंके की चोट पर कहता हूं कि अच्छे दिन आ गए हैं’
खबरों के मुतबिक कोई पोस्ट या ट्वीट गायब होने पर ट्विटर एक नोटिस दिखाता है जिसपर लिखा होता है दिस ट्वीट इज अनअवेलेबल। नया फीचर आने से यूजर को ट्वीट के गायब होने की वजह से साथ उसका विवरण भी दिखाई देगा।
दरअसल यूजर को बताया जाएगा कि ट्वीट को डिलीट किया गया है, पोस्ट करने वाले का अकाउंट प्रोटेक्टेड है या फिर ट्वीट में इस तरह का की-वर्ड है जिसे आपने ब्लॉक किया हुआ है। इससे यूजर्स को ट्वीट नजर न आने की वजह पता चल जाएगी।
गायब ट्वीट्स के लिए नया फीचर लाने के अलावा ट्विटर बातचीत के लिए नए लेबल्स को भी टेस्ट कर रहा है। कंपनी ओरिजनल ट्वीट करने वाले की प्रोफाइल फोटो के बगल में ‘माइक्रोफोन’ आइकन, पोस्ट में टैग यूजर के ट्वीट के बगल में ‘@’ आइकन और ट्वीटर पर ओरिजनल लोगों द्वारा फॉलो किए जा रहे लोगों के ट्वीट के साथ चेकमार्क आइकन दिखाने की योजना पर विचार कर रहा है। ट्विटर से गायब हुए ट्विट्स से जुड़ा फीचर वैश्विक तौर पर अगले हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगा।